Thursday 1 June 2017

सारस (साहित्य, पत्रकारिता और राजनीति की प्रतिरोधी पत्रिका)


‘सारस’ प्रेम और प्रतिबद्धता के पर्याय के रूप में विख्यात है. सारस का प्रेम संयोग को प्राप्त करता है और बिछोह का तिरस्कार करता है और यह उसका प्राकृतिक गुण है. ‘सारस’ पत्रिका इसी प्राकृतिक गुण को आधार बनाकर समाज के प्रति प्रतिबद्ध और सामाजिक समस्याओं के कारणों का तिरस्कार करते हुए एक मजबूत आवाज के साथ पत्रिका के रूप में ख़ुद को स्थापित करेगी. साहित्य, राजनीति, पत्रकारिता जैसे शाखागत मजबूत भुजाओं के प्रयोग से एक आंदोलनकारी वातावरण निर्मित करने की ओर अग्रसर रहना ही ‘सारस’ पत्रिका का उद्देश्य होगा. जिस प्रकार अपनी अच्छी आबादी के बावजूद अपनी ही जमीन पर ‘सारस’ विलुप्त प्रजाति की ओर धकेल दिया गया है ठीक उसी प्रकार से संसाधन विहीन होते समुदाय के लोगों के लिए ‘सारस’ पत्रिका एक सृजनात्मक आंदोलनकारी आवाज के रूप में होगी जिसके लेखक, कवि, आलोचक, समीक्षक तथा विचारक दमनकारी व्यवस्था की आँखों में आँखें डाल कर निर्भयता के साथ समाज के पक्ष में खड़े होंगे. शोषित और वंचितों के साथ ‘सारस’ पत्रिका सृजनात्मकता के स्तर पर उसी प्रतिबद्धता के साथ खड़ी रहेगी जिस प्रकार सारस पक्षी अपने जीवन के अंतिम क्षण तक अपने साथी के लिए प्रतिबद्ध रहता है.

No comments:

Post a Comment

पत्रिका में अभी-अभी